हफिंगटन पोस्ट ने अपनी न्यूज़ वेबसाइट पर 'दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की दुनिया' नाम से एक आर्टिकल छापा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ, ओमान के सुल्तान, मोनाको के राजकुमार और कुवैत के शेख से भी ज्यादा अमीर बताया गया है.
सोनिया गांधी को हफिंगटन पोस्ट ने अपनी सूची में 12वीं जगह दी है. उनके पास 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. यदि इसे रुपयों में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 124 अरब 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बनती है. महारानी क्वीन एलिजाबेथ का नंबर टॉप 20 में भी नहीं आता.
इस रिपोर्ट में सबसे अमीर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सबसे पहला स्थान दिया गया है. उनकी संपत्ति 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है. दूसरे नंबर पर थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यदेज हैं. भूमिबोल की संपत्ति 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है.
हालांकि वेबसाइट ने इस संपत्ति के आकलन का कोई खास स्रोत नहीं बताया है. केवल इतना कहा गया है कि ये रिपोर्ट उपलब्ध आंकड़ों पर तैयार की गई है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन नेताओं के पास संपत्ति पारिवारिक संबंधों के चलते, लाभ वाले निवेश से और कुछ मामलों में भ्रष्ट शासन से आई है और इन देशों के नागरिक इनके मुकाबले कहीं अधिक दयनीय स्थिति में हैं.
भारत में सोनिया की संपत्ति केवल 1.38 करोड़
नेशनल इलेक्शन वाच और डेमोक्रेटिक राइट्स की वेबवाइट से लिए गए आंकड़े के अनुसार, सोनिया गांधी की घोषित संपत्ति 1.38 करोड़ रुपये है. यही नहीं, उनके पास न तो अपनी कार है और ही घर.