दलितों के उत्पीड़न के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी है. सोनिया ने ये चिट्ठी महाराष्ट्र और राजस्थान में दलितों के उत्पीड़न के बढ़ते मामलों में पीएम से फौरन दखल देने की मांग की है.
सोनिया गांधी ने चिट्ठी में मोदी से कहा, 'इस तरह के उत्पीड़न के मामलों में कानून को सख्त किए जाने की जरूरत है. मॉनसून सत्र में संसद पर इस मुद्दे पर बहस हो सकती है.
याद रहे कि यूपीए सरकार ने इस मुद्दे से जुड़े अध्यादेश को लागू किया था. इस अध्यादेश के स्टैंडिंग कमेटी को भेजा
गया था, जो कि अब तक लंबित है. आगे पढ़िए सोनिया गांधी की पीएम मोदी को लिखी पूरी चिट्ठी...