कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को चिट्ठी लिखी. उन्होंने पासवान से किसानों के अनाज खरीद के मानकों में रियायत देने की अपील की है.
सोनिया गांधी ने पत्र में किसानों की हालत पर चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है कि बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि के चलते गेहूं की फसल खराब हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मौजूदा रबी सत्र में गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई है.
उन्होंने कहा, 'मौजूदा संकट की स्थिति में गेहूं की खरीद के लिए सामान्य हालत में तय किए जाने वाले खरीद के मानक लागू नहीं किए जा सकते. इसलिए मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि गेहूं की खरीद में नमी के मानकों में छूट दी जाए.'
भारतीय खाद्य निगम के मौजूदा नियमों के तहत, 14 प्रतिशत से अधिक नमी वाले गेहूं की खरीद नहीं की जाती है. 12-14 प्रतिशत नमी वाले गेहूं के समर्थन मूल्य में भी कटौती कर दी जाती है.
किसानों की खरीद से जुड़े ऐसे नियमों की बात कहकर सोनिया गांधी ने केंद्र से अपील की है कि इस बार किसानों से अनाज की खरीद में इस तरह के नियमों में ढील दी जाए, जिससे थोड़ी ही सही, लेकिन उन्हें जरूरी राहत मिल पाएगी.