कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गुजरात की बीजेपी सरकार पर केंद्र की ओर से दी जाने वाली धनराशि का ‘गलत इस्तेमाल’ करने और सर क्रीक मुद्दे के जरिए सीमा सुरक्षा पर चिंताएं जताकर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपीए अध्यक्ष के बीच जुबानी हमले तेज हो गए.
सोनिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए मोदी ने कटाक्ष किया और उन्हें नसीहत दी कि वह चुनाव प्रचार के लिए राज्य में दाखिल होने से पहले अपना ‘होमवर्क’ कर लिया करें. मोदी ने सोनिया पर गुजरात की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
मतदाताओं से जुड़ने की कवायद के तहत सोनिया ने कुछ देर के लिए गुजराती में भाषण दिया और लोगों से कांग्रेस उम्मीदवारों को बड़े अंतर से जीत दिलाने की अपील की. दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अभियान शनिवार को समाप्त होगा.
सोनिया ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार विकास के झूठे दावे कर केंद्र की ओर से दी जाने वाली धनराशि का गलत इस्तेमाल कर रही है. मोदी का नाम लिए बिना सोनिया ने गांधीनगर जिले के कलोल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी यूपीए सरकार ने कृषि के विकास, जल संरक्षण और ऐसी ही कई और योजनाओं के लिए काफी धनराशि मुहैया करायी है. यह गुजरात का हक भी है.’
सोनिया ने कहा, ‘लेकिन, विकास के झूठे दावों का डंका बजाने और अपनी झूठी छवि बनाने के लिए इस धन का यहां गलत इस्तेमाल किया गया.’ सोनिया ने यह आरोप भी लगाया कि सर क्रीक का मुद्दा ‘सियासी फायदे’ के लिए उठाया गया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर किसी को देश की एकता के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी. गौरतलब है कि मोदी पिछले दो दिन से राज्य की हर चुनावी सभा में सर क्रीक का मुद्दा उठाते रहे हैं.
सोनिया ने कहा, ‘वे हमारे देश की सरहदों, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मुद्दा उठाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. यह हमारी पार्टी के खिलाफ भी है. जिसके इंदिरा गांधीजी और राजीव गांधीजी जैसे नेताओं ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.’
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हम किसी भी कीमत पर किसी को देश की एकता के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, आप सब कुछ समझते हैं और सच और झूठ के बीच फर्क कर सकते हैं. और आप बीजेपी के जाल में नहीं फंसेंगे.’
सोनिया के आरोपों पर मोदी ने ‘ट्विटर’ के जरिए और आणंद की एक चुनावी रैली के दौरान पलटवार किया. मोदी ने कहा, ‘सोनिया गांधी आज गुजरात आयीं लेकिन आज वह बिना होमवर्क के ही आ गयीं. वह दुष्प्रचार और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं.’