कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एशिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में टॉप फाइव में शामिल हैं जबकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग इस लिस्ट में नंबर वन हैं.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख शी एशियन एवॉर्ड्स लिमिटेड 2014 द्वारा प्रकाशित साल 2014 के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली एशियाई लोगों की सूची में पहले स्थान पर हैं. एशियाई मेधाओं को सम्मानित करने वाले इन एशियाई पुरस्कार की स्थापना कारोबारी पॉल सागू ने की है.
मोदी सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके बाद राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं. चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग तीसरे स्थान पर हैं. सूची में टॉप टेन में अन्य हांगकांग के उद्योगपति सर लि का शिंग (7), संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून (8), जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे (9), दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुएन ही (10) हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिंदबरम सूची में 11वें नंबर पर हैं, जबकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 19 वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख अश्फाक कयानी 18वें स्थान पर हैं. भारतीय व्यापारी मुकेश अंबानी 21वें और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 22वें पायदान पर हैं.
इस सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 42वें नंबर पर हैं जबकि अजीम प्रेमजी 44वें स्थान पर है. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 46वें स्थान पर हैं. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन 52वें स्थान पर हैं.
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को सूची में 63वें स्थान पर जगह मिली है जबकि रजनीकांत 66वें नंबर पर हैं और आमिर खान 68वें स्थान पर हैं. अभिनेत्री ऐश्वर्य राय 84वें, सलमान खान 98वें और क्रिक्रेट कप्तान एम एस धोनी 99वें नंबर पर हैं.
पॉल सागू ने कहा कि इस सूची का लक्ष्य बिल्कुल सरल है कि दुनिया के सामने प्रभावशाली एशियाई को प्रस्तुत करना.