अगस्ता घोटाला समेत तमाम दूसरे मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर से संसद की ओर कांग्रेस के 'लोकतंत्र बचाओ' मार्च को पुलिस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रोक दिया. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में जाकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह ने प्रतीकात्मक गिरफ्तारी दी, जिसके थोड़ी देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.रिहाई के बाद सोनिया-राहुल समेत कांग्रेस के सभी सांसद संसद भवन पहुंचे और कार्यवाही में हिस्सा लिया.
Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Manmohan Singh, AK Antony, GN Azad released by the police. pic.twitter.com/QG6cJwm1B9
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
इससे पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए थाने के बाहर बैरिकेडिंग की गई. जिसके पार बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. रेणुका चौधरी समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता इस दौरान बैरिकेड पर चढ़े हुए नजर आए.
Congress's 'Loktantra bachao' protest march, party workers climb police barricades at Parliament street police stn pic.twitter.com/EPoCorcXxq
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
कार्यकर्ताओं से इतर कई नेता खुद बैरिकेड पर चढ़कर नारे लगाते दिखे. कांग्रेस ने बीजेपी के हमलों का जवाब देने के लिए जंतर-मंतर से संसद भवन तक रैली करना चाह रही थी, लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया.
इस बीच कांग्रेस के मार्च पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस के मार्च पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है.
Sau chuhe khake billi Haj ko chali – after dismissing 100 non-Congress governments, now Congress is protesting to save democracy.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 6, 2016
संबोधन में अगस्ता मामले का जिक्र नहीं
इससे पहले अपने संबोधन में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभी नेताओं ने कांग्रेस शासित राज्यों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. हालांकि खास बात यह रही कि इस दौरान किसी भी नेता ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले का जिक्र नहीं किया. अपने संबोधन में सभी नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ने पर बल दिया और उन्हीं मुद्दों की बात की गई, जिन पर बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार किया जा सके.
राहुल गांधी की अगुवाई में प्रतीकात्मक मार्च
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के सांसदों और कार्यकर्ताओं ने संसद की ओर मार्च किया. इस दौरान सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं संसद की कार्यवाही के मद्देनजर धारा 144 भी लागू है. ऐसे में जंतर-मंतर से 500 मीटर की दूरी पर ही मार्च को सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोक दिया गया. मार्च के जरिए कांग्रेस केंद सरकार पर दबाव बनाना चाह रही है.
NDA सांसदों का संसद परिसर में धरना प्रदर्शन
दूसरी ओर, इससे पहले संसद परिसर में एनडीए के सांसद कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गांधी जी की प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Delhi: NDA leaders sit in protest at the Gandhi statue in the Parliament against corruption of Congress. pic.twitter.com/Ce1XGvpJpA
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
जंतर-मंतर पर सोनिया गांधी का भाषण:
- देशभर में मोदी सरकार को बेनकाब करने का समय आ गया है.
- मैं सभी साथियों से अपील करती हूं कि आगे बढ़ें और इनके झूठ का पर्दाफाश कर दें.
- आज उत्तराखंड के जंगल जल रहे हैं, लेकिन वहां कुछ नहीं हो पा रहा है.
- सत्ता की इन लोगों की भूख बढ़ती जा रही है. लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को ये गिराने की कोशिश कर रहे हैं.
- जिस दिन पानी सिर से ऊपर चला जाता है, भारत के लोग अच्छे अच्छों को पानी पिला देते हैं.
- आज विद्यार्थियों पर जुल्म हो रहे हैं. पलक झपकते ही ये किसी को देशद्रोही घोषित कर देते हैं.
- मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
- दो साल में मोदी सरकार ने सब बर्बाद कर के रख दिया.
- समाज के पिछड़ों, वंचितों को चुनाव लड़ने से रोका गया.
- आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं.
- नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है.
- समाज को धर्म, भाषा के आधार पर बांटा जा रहा है.
- हम मजबूत विपक्ष की भूमिका से कभी पीछे नहीं हटेंगे.
- नाइंसाफी के खिलाफ कांग्रेस कभी झुकने वाली नहीं है.
- आज किसी पर भी देशद्रोह का आरोप लगा दिया जाता है.
- झूठे सपने दिखाकर मोदी ने सत्ता हासिल की.
- जो इनकी हां में हां नहीं मिलाए आज उनकी खैर नहीं.
- लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है.
- मोदी सरकार ने सभी मुद्दों पर आंखें बंद कर रखी हैं.
- दो साल में मोदी सरकार ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.
- उन्हें नहीं मालूम कांग्रेस किस मिट्टी की बनी है.
- जब भी जरूरत पड़ेगी हम किसी भी तरह की कुर्बानी देने से नहीं चूकेंगे.
- जिंदगी ने मुझे संघर्ष करना सिखाया है.
- केंद्र की सरकार नागपुर में बैठे लोगों के इशारे पर चल रही है.
Cong always made sacrifices&took steps that are needed to save democracy & will continue to do so-Dr. Manmohan Singh pic.twitter.com/gzBZVHJUKt
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
जंतर-मंतर पर मनमोहन सिंह का संबोधन:
- देश में कांग्रेस शासित प्रदेशों के खिलाफ साजिश हो रही है.
- कई लोगों ने कांग्रेस को मिटाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
- हम मोदी सरकार के मंसूबों को नाकाम करेंगे.
- जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकारें हैं, उसे गिराकर मोदी जी ने लोकतंत्री की आत्मा पर हमला किया है.
- कांग्रेस बहती गंगा है, जो कभी रुकेगी नहीं.
- कांग्रेस भारत की अात्मा है.
- मोदी जी जहां भी जाते हैं सिर्फ कांग्रेस के सफाए की बात करते हैं.
Aaj hindustan mein sirf do logon ki baat chalti hai, Narendra Modi ji aur Mohan Bhagwat ji: Rahul Gandhi pic.twitter.com/DPvIqbBoVz
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
जंतर-मंतर पर राहुल गांधी का संबोधन:
- देश में सिर्फ दो ही लोगों की बात चलती है नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत.
- उत्तराखंड में राज्य सरकार को तोड़ा गया, लोकतंत्र की हत्या हुई.
- मोदी सरकार कानून तोड़ती जा रही है.
- मोदी जी के भाषण और उनके मेक इन इंडिया की हकीकत अलग है.
- मोदी जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा, लेकिन पिछले साल 1.3 लाख लोगों को ही रोजगार मिला.
- देश के कई हिस्सो में सूखा पड़ा है, लेकिन मोदी जी को इस पर कुछ नहीं कहना है.
- सभी साथियों का यहां इक्ट्ठा होने के लिए शुक्रिया. आप सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां पहुुंचे हैं.
कांग्रेस के पोस्टरों में रॉबर्ड वाड्रा
दूसरी ओर, जंतर-मंतर पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. पैदल मार्च की अगुवाई खुद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करने वाले हैं. दिलचस्प बात यह है कि जंतर-मंतर पर कांग्रेस के पोस्टरों में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को भी राहुल गांधी के साथ जगह दी गई है.
जाहिर तौर इससे नए सियासी कयास लगने शुरू हो गए हैं, वहीं यह भी समझा जा रहा है कि लैंड डील मामले में कांग्रेस ने वाड्रा को क्लीनचिट दे दी है.
Today democracy is being murdered. BJP is trying to divert attention with #AgustaWestland: Kamal Nath, Congress pic.twitter.com/3jnBkF8y6Y
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
कांग्रेस नेता कमलनाथ का कहना है कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और बीजेपी अगस्ता मामले के बहाने मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है, वहीं सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को सीबीाई और ईडी द्वारा भी निशाना बनाया जा रहा है.
BJP is trying to weaken states where with Cong govt; not just that Cong is being targeted by CBI & ED: Sachin Pilot pic.twitter.com/Hi3HsnoNPm
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
Delhi: BJP leaders sit in protest at the Gandhi statue in the Parliament against corruption of Congress. pic.twitter.com/1escTNQ6cf
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
शुक्रवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित घोटाले पर बयान देंगे. जबकि उससे पहले इस मामले पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, किरीट सोमैया, निशीकांत ठाकुर, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी के सौगत रॉय के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बहस होगी.
संसद भवन के आसपास धारा 144 लागू
बताया यह भी जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी कांग्रेस की रैली को पार्लियामेंट स्ट्रीट पर ही रोक लेंगे. संसद सत्र जारी रहने के कारण संसद भवन के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी
अगस्ता रिश्वत मामले पर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. याचिका में मांग की गई है कि इटली की कोर्ट के फैसले को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अहमद पटेल जैसे नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो.
उत्तराखंड, अरुणाचल और हिमाचल का मुद्दा भी
कांग्रेस पार्टी रैली के दौरान उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोलने की तैयारी में है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा इस रैली को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी संबोधित करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा में अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर होने वाली बहस में भी शिरकत करेंगे.
सदन में आरोपों का कैटलॉग पढ़ गए पर्रिकर
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में फंसाने के लिए यह साजिश रची है. जयराम रमेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जिस तरह ट्वीट करके अपने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस मामले में राज्यसभा में दिए उत्तर की सराहना की, वह न सिर्फ उनकी मानसिकता को दिखाता है बल्कि उनकी रणनीति का भी खुलासा करता है.'
रक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल पर्रिकर का उत्तर संसदीय इतिहास का अब तक का सबसे खराब उदाहरण है, क्योंकि उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए सवालों के जवाब देने की बजाए आरोपों का कैटालॉग ही पढ़ दिया.
विश्वविद्यालयों का मुद्दा भी
जयराम रमेश ने पर्रिकर पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, 'उन्होंने रक्षामंत्री पद की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा और एक राजनीतिक बयान दिया.' जयराम ने कहा कि रैली का आयोजन सरकार द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, हैदराबाद और इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत केंद्रीय विश्वविद्यालयों के खिलाफ बोले गए हमले के विरोध में भी किया गया है. पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले सप्ताह कहा था कि पार्टी संसद का घेराव करेगी लेकिन रमेश ने सिर्फ इतना कहा कि रैली के बाद पार्टी संसद तक मार्च निकालेगी.