सोनिया गांधी के लगातार चौथी बार कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय होने पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए ‘बलिदान’ देकर गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को उस पद पर बिठाया था, उसी तरह पार्टी के शीर्ष पद पर भी उन्हें करना चाहिए.
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘सोनिया चौथी बार कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रही हैं. स्वाभाविक रूप से उनका कोई विरोध नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी के विधान के अनुच्छेद-6 के अनुसार कोई भी पदाधिकारी किसी ब्लाक, जिले या राज्य इकाई के अध्यक्ष पद पर दो साल से अधिक समय नहीं रह सकता.’
सोनिया के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. इस प्रकार वह सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष पद पर बने रहने वाली बन जाएंगी.
प्रसाद ने कहा कि यदि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, जैसा वह दावा करती है तो यही समय है कि उसे अपने खुद के विधान की भावना के अनुरूप जिला, ब्लाक और राज्य इकाई के अध्यक्ष की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी किसी व्यक्ति को दो साल से अधिक अवधि के लिए नहीं बैठाना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया अपनी पार्टी की ‘सबसे उंचे कद की नेता हैं’ और उनकी कोई सार्वजनिक जवाबदेही नहीं है.
प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा दावा करते हैं कि सोनिया ने प्रधानमंत्री पद के लिए ‘बलिदान’ दिया है. ऐसी स्थिति में सोनिया के लिए यह और भी ज्यादा जरूरी है कि वह लोकतांत्रिक परपंरा अपनाने के अपने दावों और पार्टी के विधान की भावना के अनुरूप कांग्रेस अध्यक्ष का पद गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को सौंप दें.
उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि गांधी परिवार से बाहर कई प्रतिष्ठित नेता उपलब्ध हैं, जो कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में पदाधिकारियों के निर्वाचन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.
प्रसाद ने कहा, ‘ मैं कांग्रेस पार्टी को सूचित करना चाहता हूं कि भाजपा के विधान के मुताबिक चाहे ब्लाक, जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर हो, अध्यक्ष को केवल तीन साल के लिए यह पद मिलता है.’