कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को लेकर गेंद अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पाले में डाल दी है. सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कानून मंत्री और रेल मंत्री पर प्रधानमंत्री जल्द फैसला लें.
दरअसल, घूसकांड से मुश्किल में फंसे रेल मंत्री पवन बंसल का जाना तय माना जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार कैबिनेट में बने रहें. उनका मंत्रालय बदला जा सकता है. कांग्रेस की कोर ग्रुप की बैठक जो पहले शुक्रवार को होने वाली थी वो अब शनिवार को शाम 5:30 बजे होगी, जिसमें इन दोनों मंत्रियों के भाग्य पर फैसला हो सकता है.
वैसे भी सोनिया गांधी दोनों ही मामलों का जल्द से जल्द निपटारा चाहती है. 22 मई को यूपीए अपनी 9वीं सालगिरह मनाएगा इससे पहले दोनों मामलों के सुलझने की उम्मीद है.
पार्टी के कई नेता मानते हैं कि रेल मंत्री और कानून मंत्री पार्टी पर बोझ बनते जा रहे हैं और जल्द से जल्द इस मामले में कुछ किया जाना चाहिए.