scorecardresearch
 

सरकार के लिए मुश्किल का 'मार्च', लैंड बिल के खिलाफ सड़क पर उतरा एकजुट विपक्ष

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ एकजुट विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में 9 दलों के नेता दिल्ली में मार्च कर रहे हैं और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपेंगे. खास बात यह है कि इस मार्च में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शि‍रकत करेंगे.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ एकजुट विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में 14 दलों के नेताओं ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एकजुट विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर लैंड बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. सोनिया गांधी ने बिल को 'किसान विरोधी' बताया और कहा कि विपक्ष इसे किसी कीमत पर पास नहीं होने देगा.

Advertisement

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा, 'हम 14 राजनीतिक दल यहां राष्ट्रपति से मिलने और उन्हें ज्ञापन सौंपने आए हैं. हम यहां मोदी सरकार के भूमि अधि‍ग्रहण बिल के संशोधन के खि‍लाफ विरोध कर रहे हैं. यह बिल किसान विरोधी है और इससे किसानों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है. हमने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.'

वहीं, शरद यादव ने इस आंदोलन को गांवों तक ले जाने और पूरे देश में शुरू करने की बात कही और कहा कि किसान के खेत-खलिहान को छीनना गलत है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल में कुछ संशोधन किए हैं, जिनका विपक्ष संसद में कड़ा विरोध कर रहा है. इस मार्च का समन्वय जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया. मार्च में कांग्रेस के अलावा सीपीएम, सीपीआई, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी और डीएमके ने हिस्सा लिया. बीएसपी इस मार्च में शामिल नहीं रही.

Advertisement

इस मार्च में कांग्रेस के अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी. राजा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, सपा के रामगोपाल यादव, डीएमके की कनिमोई, आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला भी शामिल हैं.

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, 'हम इस बिल के खिलाफ हैं. बिल को कानून बनने के खिलाफ अपनी मजबूत लड़ाई की प्रक्रिया में हम रैली में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे.

दूसरी ओर, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश उसके रास्ते पर चले, लेकिन देश विकास के रास्ते पर चलेगा.

इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जख्मी यूथ कांग्रेस के नेताओं से सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात की. जंतर-मंतर पर युवा कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज
मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह साढ़े नौ बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में पीएम विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर राज्यसभा में सरकार की रणनीति पर चर्चा होगी.

Advertisement

बजट पर जवाब देंगे अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पर विपक्ष के हमलों का जवाब देंगे. सोमवार को लोकसभा में आम बजट पर चर्चा शुरू हुई और विपक्ष ने बजट पर तीखा हमला बोलते हुए इसे गरीब विरोधी कॉरपोरेट बजट करार दिया.

Advertisement
Advertisement