scorecardresearch
 

उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

देहरादून के जिलाधिकारी सचिन कुरवे ने बताया कि संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी नयी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून जिले के जालीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से इस पर्वतीय राज्य के विभिन्न इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

उन्होंने बताया कि सोनिया हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसाना हवाईअड्डे पर उतरेंगी और वहीं से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जालीग्रांट हवाईअड्डे पर सोनिया के आगमन को देखते हुए जबरदस्त नाकेबंदी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया कर्मियों और फोटोग्राफरों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एसपीजी अधिकारियों ने कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते अब तक करीब 175 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement