तीन सेकेंड में तीन लाख की चपत. वाकया दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत के एक बैंक का है. एक ग्राहक से दिनदहाड़े सबकी नजरों के सामने तीन सेकेंड में तीन लाख रुपये लूट लिए गए. लूट की ये तस्वीरें क़ैद हुई हैं बैंक के सीसीटीवी कैमरे में.
सफेद शर्ट पहने दो लोग पहले बैंक में दाखिल होते हैं. इनमें से एक आगे निकल जाता है औऱ दूसरा किसी और का इंतज़ार करता है. पीछे से एक और आदमी सफेद शर्ट पहने और हाथ में थैला लिए आता है. ये तीनों सीधा पहुंचते हैं उस काउंटर पर जहां एक आदमी पैसे जमा कराने आया है.
इनमें से एक पैसे गिरा कर काउंटर पर खड़े आदमी से कहता है कि उसके पैसे गिर गए हैं. वो देखने के लिए जैसे ही नीचे झुकता है वहां खड़े दो और ठग में से एक पैसों से भरा थैला उठाता है और उसे दूसरे आदमी के थैले में डाल कर तेज़ी से निकल जाता है.