उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक गैंगरेप की घटना संसद भवन में सांसदों के बीच भी चिंता का विषय बनी हुई है.
लोकसभा में शून्य काल के दौरान उठाया सवाल
मंगलवार को शून्य काल के दौरान लोकसभा में भी बुलंदशहर गैंगरेप का मामला उठा. बीजेपी सांसद राघव लखन पाल ने सदन का ध्यान घटना की ओर दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. राष्ट्रीय राजमार्गों विशेष गश्ती बल तैयार करना चाहिए और उसे राजमार्गों पर तैनात करना चाहिए.
महिलाओं का हालत पर जताई चिंता
राघव लखन पाल ने कहा कि गश्ती दल तैयार करने से आम आदमी को सुरक्षा मिल सकेगी और वह सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि खास तौर से देश के किसी कोने में भी चले जाएं महिलाओं की स्थिति तो और भी खराब है. इसलिए मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वह राजमार्ग गश्ती बल तैयार करें.