गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चुनौती देने की तैयारी कर ली है. कपिल सिब्बल ने दावा किया कि मोदी गलत आंकड़े देते हैं और वह जल्द ही जनता के सामने सच्चाई लाएंगे.
कैलेंडर नहीं, घड़ी देख रही है UPA सरकार: नरेंद्र मोदी
कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि वह जिन आंकड़ों का दावा करते हैं, वह गलत हैं. मै उन्हें जल्द ही चुनौती देने वाला हूं और लोगों के सामने सच लाने वाला हूं.'
केंद्र के दूरसंचार मंत्री ने मीडिया पर मोदी की मदद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमें मोदी के बारे में हर दिन सुनना होगा. मीडिया भी उनकी मदद ही कर रहा है.'
सिब्बल के मुताबिक देश में एक 'मोदी यात्रा' चल रही है और मीडिया भी इसका हिस्सा बन गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी मोदी के विकास के दावों पर तीखे सवाल दागे थे.
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गुजरात के विकास पर मोदी का दावा पूरी तरह से खोखला है. सच्चाई यह है कि 2002 में गुजरात पर 40 हजार करोड़ रुपये कर्ज था और वही कर्ज आज बढ़कर 1 लाख 72 हजार करोड़ हो गया है.