scorecardresearch
 

कोर्ट से मिली राहत, जल्द भारत लौटेंगे ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने ललित मोदी के पासपोर्ट के नवीनीकरण का आदेश दिया है. इसके साथ ही मोदी की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया. ललित मोदी ने कहा कि मैं जल्द ही स्वदेश लौटूंगा.

Advertisement
X
ललित मोदी (फाइल फोटो)
ललित मोदी (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने ललित मोदी के पासपोर्ट के नवीनीकरण का आदेश दिया है. इसके साथ ही मोदी की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया. ललित मोदी ने कहा कि मैं जल्द ही स्वदेश लौटूंगा.

Advertisement

मोदी ने कहा कि यह लंबी और कड़ी लड़ाई थी और आखिर में मेरा पक्ष सही साबित हुआ. मुझे अपनी कानूनी प्रणाली में हमेशा विश्वास रहा है और आखिर में न्याय मिल गया. आईपीएल में वित्तीय अनियमितता के आरोपी रहे मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच शुरू की गई थी. जांच के बाद मुंबई के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय ने तीन मार्च, 2011 को मोदी का पासपोर्ट निरस्त कर दिया था. मोदी ने उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा 16 जनवरी, 2013 को दिए गए उनका पासपोर्ट निरस्त किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी.

हाई कोर्ट ने कहा कि हम मोदी द्वारा किए गए फेमा के उल्लंघन के संबंध में कोई राय नहीं दे रहे. प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से मोदी को या तो भारत वापस बुलाने या उनका पासपोर्ट निरस्त किए जाने के लिए कहा था. उच्च न्यायालय ने मोदी का पासपोर्ट निरस्त करने को अवैध करार देते हुए पासपोर्ट के नवीनीकरण का आदेश दिया. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष चुने जाने के बावजूद मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिबंध लगा रखा है.

Advertisement

कोर्ट के आदेश के बाद मोदी ने कहा कि असल में झूठ पर आधारित कोई मामला हमारी कानूनी प्रणाली में टिकता नहीं है और इसके लिए मैं आभारी हूं. मैं शुरू से कहता रहा हूं कि मैं भारत लौटने का इच्छुक हूं और मैं जल्द स्वदेश लौटना चाहूंगा.

Advertisement
Advertisement