जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में स्थिति में सुधार आने के बाद आज कर्फ्यू हटा लिया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज शाम छह बजे शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया. सोपोर में पिछले शनिवार को कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया था और बाद में पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया.
कर्फ्यू हटने के साथ ही जनजीवन तेजी से सामान्य होने लगा. लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने घरों से बाहर निकले. सड़कों पर वाहनों का आना जाना शुरू हो गया. हालांकि सुरक्षा बल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. राज्य के वरिष्ठ मंत्री भी शहर में डेरा डाले हुए हैं.