scorecardresearch
 

सोरेन ने की कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता

झारखण्ड में राजनीतिक उठापटक के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Advertisement
X

झारखण्ड में राजनीतिक उठापटक के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Advertisement

लगभग एक घण्टे तक चली इस बैठक में झामूमो, भाजपा और एजेएसयू के सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया. भाजपा नेता और राज्य के परिवहन मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी कोई गतिरोध नहीं है और आपने देखा कि कितनी आसानी से कैबिनेट की बैठक हुई. माहौल काफी सौहाद्र्रपूर्ण था.’

सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा था कि फिलहाल उनके पिता मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहेंगे. हालांकि 29 अप्रैल को उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा राज्य में झामूमो के साथ मिलकर वैकल्पिक सरकार बनाने पर विचार करती है तो सोरेन अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

बैठक में मौजूद कैबिनेट सचिव आदित्य स्वरूप ने कहा कि कैबिनेट ने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनार्थियों का महंगाई भत्ता 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement