भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. न्यूज चैनल CNN-IBN की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दादा बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार गांगुली बीजेपी में शामिल होने के इच्छुक हैं और इस संबंध में जल्द ही ऐलान कर सकते हैं.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब सौरव गांगुली को बीजेपी ने अप्रोच किया हो, लेकिन इससे पहले जितनी बार भी बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था, उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया था. हालांकि, गांगुली ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से मिले प्रस्ताव की बात छिपाई नहीं थी. उस वक्त उन्होंने कहा था, 'हां मुझे बीजेपी की ओर से प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.'
बीजेपी पश्चिम बंगाल में जमीन तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस प्रदेश में दादा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़े रहने के अलावा कमेंट्री भी कर रहे हैं. देखना रोचक होगा कि क्या इस बार गांगुली बीजेपी में शामिल होते हैं या नहीं?