scorecardresearch
 

BJP में जाने की अटकलों के बीच ममता बनर्जी से मिले सौरव गांगुली

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नेटीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करके चौंका दियाहै.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करके चौंका दिया है.

Advertisement

सौरव गुरुवार की शाम ममता से मिलने सचिवालय पहुंचे. हालांकि इस बैठक के विषय का खुलासा उन्होंने नहीं किया, लेकिन बैठक के बाद उन्होंने राजनीति में जाने की संभावनाओं से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति का नहीं, क्रिकेट के मैदान का आदमी हूं.'

गौरतलब है कि खबरों के मुताबिक, सौरव को बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. बल्कि पिछले साल अक्टूबर में जब सौरव दिल्ली में थे, बंगाल बीजेपी के प्रभारी ने उनसे मुलाकात भी की थी. कथित रूप से नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें खेल मंत्री बनाने का भिजवाया गया था.

गौरतलब है कि कई लोग गांगुली को लेफ्ट का करीबी मानते हैं. हालांकि अब उनके तृणमूल कांग्रेस से भी अच्छे संबंध बताए जाते हैं. पिछले साल ममता सरकार ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा था.

Advertisement
Advertisement