scorecardresearch
 

शेन वॉर्न के निशाने पर सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली न तो महान बैट्समैन मानते हैं और ना ही करिश्माई कप्तान. वॉर्न ने अपनी किताब 'वॉर्न्स सेंचुरी' में कहा है, 'सौरव गांगुली मेरी पसंद नहीं है.

Advertisement
X
शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली न तो महान बैट्समैन मानते हैं और ना ही करिश्माई कप्तान. वॉर्न ने अपनी किताब 'वॉर्न्स सेंचुरी' में कहा है, 'सौरव गांगुली मेरी पसंद नहीं है.

भले ही गांगुली का महानतम कप्तानों में से एक के रूप में भारत में सम्मान किया जाता है पर निजी तौर पर मेरी राय ऐसी नहीं है.' वॉर्न ने कहा, 'उनके पास टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी थे. वह बेस्ट कप्तानों में से नहीं है और ना ही उनका मैनेजमेंट कौशल बेहतरीन है.' उन्होंने कहा कि गांगुली बैट्समन के तौर पर भी नहीं महान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश जैसी अदना सी टीम ने भी शॉर्टपिच बॉल पर उनकी कमजोरी का फायदा उठाया.

Advertisement
Advertisement