scorecardresearch
 

टेस्‍ट सीरीज में सौरव की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में सौरव गांगुली को शामिल कर लिया गया है. मुंबई में बुधवार को हुई चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में सौरव गांगुली को शामिल कर लिया गया है. मुंबई में बुधवार को हुई चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. माना जा रहा है कि इस टेस्‍ट सीरीज के बाद सौरव संन्‍यास लेने की घोषणा कर देंगे. चयन समिति की बैठक में सौरव ने भी भाग लिया.

चयनकर्ताओं द्वारा घोषित टीम इस प्रकार है-
अनिल कुंबले (कप्‍तान), सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वी वी एस लक्ष्‍मण, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, आर पी सिंह और अमित मिश्रा.

Advertisement
Advertisement