scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलियाई सीरीज के बाद संन्‍यास लेंगे सौरव

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. उनके संन्‍यास लेने की घोषणा के साथ ही अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की श्रृंखला के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. उनके संन्‍यास लेने की घोषणा के साथ ही अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.

चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गांगुली ने उस समय सभी को सकते में डाल दिया, जब उन्‍होंने कहा कि भारत व ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी.

संवाददाता सम्‍मेलन के अंत में गांगुली ने कहा, "मुझे आज एक घोषणा करनी है. यह मेरे क्रिकेट जीवन की आखिरी श्रृंखला होगी. मैंने संन्‍यास लेने का मन बना लिया है. मैंने टीम के अन्‍य सहयोगियों को भी इस बात की जानकारी दे दी है. मुझे उम्‍मीद है कि जीत के साथ ही मेरे क्रिकेट जीवन का समापन होगा."

गांगुली को पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैचों में प्रदर्शन अच्‍छा रहने पर जाहिर तौर पर उन्‍हें बाकी के दो मैचों में भी मौका मिल सकता है. दो मैचों के बाद अगर उन्‍हें टीम में जगह नहीं मिलती है, तो उनका अंतरराष्‍ट्रीय करियर आधिकारिक तौर पर अक्‍टूबर में समाप्‍त हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement