पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच एक घंटे अनौपचारिक मुलाकात हुई. कोलकाता में इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा भी की गई. हालांकि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा की गई, इसका खुलासा नहीं किया गया. सूत्र बताते हैं कि मुलाकात के दौरान बांग्लादेश की ओर से तीस्ता नदी जल बंटवारे समेत कई मुद्दे उठाए गए.
तीस्ता नदी जल बंटवारे को लेकर दोनों देश सितंबर 2011 से समझौता करने के इच्छुक हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इस समझौते के विरोध में रहीं हैं.
'आज सबसे अच्छी स्थिति में संबंध'
इस बीच पड़ोसी देशों के साथ 'उत्कृष्ट संबंधों' को जारी रखने के लिए अपने देश की इच्छा को व्यक्त करते हुए कोलकाता आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध आज सबसे अच्छी स्थिति में हैं.
प्रधानमंत्री हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात करने के बाद कहा, 'हम एक उत्कृष्ट संबंध को साझा करते हैं. मुझे लगता है हमारे आपसी संबंध सबसे अच्छी स्थिति में हैं. हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं.'
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee held meeting with Bangladesh PM Sheikh Hasina in Kolkata, today. pic.twitter.com/BkMOErWvz7
— ANI (@ANI) November 22, 2019
बैठक के बाद शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश अपने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सहयोग को हमेशा याद रखेगा. दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंधों का विकास होना चाहिए. प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता संग्राम में भारत के सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे.