scorecardresearch
 

पाक सेना का आतंकियों को निर्देश- भारतीय सुरक्षाबलों को हो ज्यादा से ज्यादा नुकसान: सूत्र

पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को छूट देने का फैसला किया है. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को छूट देने का फैसला किया है. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

खबर है कि पाकिस्तान आतंकियों के भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में मदद कर रहे हैं. भारतीय सेना ने इस मद्देनजर लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. खुफिया विभाग को ये जानकारी गुरदासपुर हमले के एक दिन बाद मिली.

पाकिस्तानी रेंजर्स करेंगे मदद
खबर के मुताबिक, आतंकियों को लेकर पाक अपनी पुरानी नीति बदल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स अब आतंकियों की घुसपैठ में मदद करेंगे. खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ 17 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई थी.

खुफिया विभाग से जानकारी मिलते ही पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत देश के दूसरे राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement