scorecardresearch
 

मिशन 2014 के लिए मोदी के नाम पर लगेगा ठप्पा!

नरेंद्र मोदी के लेकर जो सस्पेंस बना हुआ है उससे रविवार को पर्दा उठ सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मोदी ही 2014 चुनावों में बीजेपी की कमान अपने हाथों में लेगें और रविवार को पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसकी घोषणा भी कर देंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी के लेकर जो सस्पेंस बना हुआ है उससे रविवार को पर्दा उठ सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मोदी ही 2014 चुनावों में बीजेपी की कमान अपने हाथों में लेगें और रविवार को पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसकी घोषणा भी कर देंगे.

Advertisement

मोदी को लेकर पार्टी दो गुटों में बंटी नजर आने लगी है. एक ओर जहां मोदी का राग अलापा जा रहा है तो दूसरी ओर दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे. आडवाणी की नाराजगी को लेकर बहस तब और गरम हो गई जब वो पणजी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले हुई बैठक से नदारद दिखे.

हालांकि इसके लिए बहाना दिया गया कि आडवाणी बीमार हैं. वहीं जसवंत सिंह, उमा भारती और शत्रुघ्न सिन्हा भी मोदी के नाम पर बीमार दिखे और बैठक में नहीं पहुंचे. सुषमा स्वराज बैठक में तो पहुंची लेकिन काफी देरी से.

सुषमा स्वराज दोपहर डेढ़ बजे पणजी पहुंच चुकी थीं लेकिन बैठक में काफी देरी से पहुंची. उनके देर से पहुंचने के कारण बैठक भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई. सूत्रों की मानें तो सुषमा स्वराज बैठक से पहले चाहती थीं कि मोदी और आडवाणी के मुद्दे को सुलझाया जाए.

Advertisement
Advertisement