दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट और तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने बीती रात यहां पहुंच गयी.
ग्रीम स्मिथ की अगुवाई वाली टीम बीती रात करीब साढ़े बारह बजे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. अब टीम नागपुर रवाना होगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम दो फरवरी को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसकी अगुवाई मुंबई के मध्यक्रम बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे.
इसके बाद छह से 10 फरवरी तक नागपुर में और फिर 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता में दो टेस्ट मैच आयोजित होंगे. इसके बाद टीम जयपुर में 21 फरवरी, कानपुर में 24 फरवरी और अहमदाबाद में 27 फरवरी को वनडे मैच खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम कोच मिकी आर्थर के इस्तीफे और माइक प्रोक्टर की अगुवाई वाले चयन पैनल के बख्रास्त किये जाने के बाद हुए विवादों के बाद यहां पहुंची है.
अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोरी वान जाइल को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.
टीम इस प्रकार है: ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, जोहान बोथा, मार्क बाउचर (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, पाल हैरिस, जाक कैलिस, रेयान मैकलारेन, मोर्ने मोर्कल, वायने पार्नेल, एलविरो पीटरसन, एशवेल प्रिंस, डेल स्टेन, लोनवाबो सोतसोबे.