कप्तान मिशेल क्लिंगर के अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और शान टैट की शानदार गेंदबाजी से साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स ने चैंपियन्स लीग ट्वेंटी 20 क्रिकेट में हाइवेल्ड लायंस को 11 रन से हराकर अपना अपने अभियान की शुरुआत की.
क्लिंगर ने 48 गेंद पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 78 रन बनाये तथा इस बीच कैलम फगरुसन के साथ तीसरे विकेट के लिये 57 गेंद पर 97 रन की साझेदारी की.
फगरुसन ने 27 गेंद पर 47 रन बनाये जिसमें सात चौके शामिल हैं. इन दोनों की धमाकेदार पारियों से आस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी के इस मैच में टास गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
हाईवेल्ड लायन्स ने कप्तान एल्विरो पीटरसन (56) की अर्धशतकीय पारी से शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल में विकेट गिरने से उस पर दबाव बढ़ता गया और आखिर में वह आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाया.
साउथ आस्ट्रेलिया की तरफ से टैट ने 36 रन देकर तीन जबकि डेनियल क्रिश्चियन ने 30 रन देकर दो विकेट लिये.
लायंस ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को नौ रन से हराया था लेकिन आज वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रभाव छोड़ने में असफल रहा. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मुंबई के खिलाफ 71 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने जोनाथन वांडियार (04) और वान वान जार्सवेल्ड (08) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे.
टैट ने पारी की चौथी गेंद पर ही वांडियार को बोल्ड कर दिया था.
लायंस को अंतिम दो ओवर में 32 रन की दरकार थी और ऐसे में राबर्ट फ्रिलिंक (छह गेंद पर 17 रन) ने शान टैट की गेंद पर दो छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन वह इस ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गये.
लायंस के सामने अंतिम ओवर में 19 रन बनाने की चुनौती थी लेकिन थामी सोलिकिले (नाबाद 23) लंबे शाट खेलने में नाकाम रहे.
इससे पहले साउथ आस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा डेनियल हैरिस (13) और ग्राहम मनोउ (12) क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद उसका फायदा नहीं उठा पाये.
इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्लिंगर और फर्गुसन ने हालांकि लायन्स के गेंदबाजों को अगले दस ओवर तक सफलता नहीं मिलने दी.
क्लिंगर ने अपने कैरियर का पहला अर्धशतक पूरा करने के बाद तूफानी तेवर दिखाये और फ्रिलिंक पर लगातार दो छक्के जड़े.
दूसरी तरफ फर्गुसन ने जेड डि ब्रूएन की लगातार तीन गेंदों को सीमा पार भेजने के बाद इथन ओ रिले के अगले ओवर में भी तीन चौके जड़े. डेनियल क्रिस्टियन सात गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
लायंस की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर एरोन फानसिगो ही बल्लेबाजों पर अंकुश लगा पाये. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया.