पश्चिमी मिदनापुर जिले में मुंबई जा रही एक ट्रेन पर माओवादी हमले के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-जमशेदपुर इस्पात एक्सप्रेस निरस्त कर दीं.
विस्फोट के बाद हावड़ा-कुरला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी और दूसरी तरफ से आ रही एक माल गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद हावड़ा-टाटानगर के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गयी और इन दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
हापा-हावड़ा एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस, रांची हटिया एक्सप्रेस, मुंबई मेल वाया नागपुर को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है.
मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को लेकर एक विशेष ट्रेन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होगी.