scorecardresearch
 

गोवा: एक महीने में 1 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 24 गिरफ्तार

दक्षिण गोवा के जुआरीनगर में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया. यह कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए संचालित हो रहा था और एक महीने में ₹1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image)
पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image)

दक्षिण गोवा के जुआरीनगर इलाके में साइबर क्राइम सेल ने अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर एक महीने से सक्रिय था और अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहा था.

Advertisement

साइबर क्राइम के अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर को जुआरीनगर के वास्को टाउन के पास छापेमारी की गई. गिरफ्तार किए गए 24 लोग दिल्ली, हरियाणा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब से हैं.

गोवा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश 

कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को एक ऑनलाइन एजेंसी के माध्यम से भर्ती किया गया था. उन्हें विशेष स्क्रिप्ट पर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके तहत वो अमेरिकी नागरिकों को फोन करके ठगी करते थे. कर्मचारियों को ₹35,000 से ₹40,000 प्रति माह वेतन दिया जाता था.

पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को अमेजन, पेपाल, अन्य ऑनलाइन भुगतान पोर्टल्स, ऋण कंपनियों या सरकारी एजेंसियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को गुमराह करते थे. वो फर्जी खरीदारी, ऋण चुकाने या अन्य सेवाओं के बहाने पैसे वसूलते थे.

Advertisement

इसके अलावा राहुल गुप्ता ने बताया कि इस कॉल सेंटर ने एक महीने में ₹1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाी की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement