दक्षिण कोलकाता के बाघाजतीन इलाके में मंगलवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत झुक गई. यह घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 99 में हुई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और पुलिस ने दावा किया है कि इमारत के अंदर कोई फंसा नहीं है.
घटना के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जादवपुर के टीएमसी विधायक देबब्रत मजूमदार और स्थानीय पार्षद मिताली बनर्जी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत को पहले ही खाली कराकर मरम्मत का काम कराया जा रहा था.
एक तरफ झुकी चार मंजिला इमारत
बताया जा रहा है कि इमारत में बड़ी-बड़ी दरारें दिखने के बाद 17 दिसंबर से मरम्मत का काम चल रहा था. इमारत को पहले ही खाली करवा लिया गया था. मंगलवार को मरम्मत के दौरान इमारत अचानक एक तरफ झुकने लगी.
समय रहते बिल्डिंग को खाली कराया गया
कोलकाता नगर निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह जांच की जा रही है कि इमारत अवैध रूप से बिना प्लान के तो नहीं बनाई गई थी. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम इस मामले में सतर्कता बरत रहे हैं. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीम वहां तैनात हैं. अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.