दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के पास की अपनी विवादित समुद्री सीमा के पास अपना अब तक का सबसे बड़ा पनडुब्बी निरोधी अभ्यास शुरू किया.
हालांकि इसके पहले उत्तर कोरिया ने ऐसी किसी भी गतिविधि का जवाब देने की धमकी दी थी.
इस अभ्यास को उत्तर के लिए एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. इस वर्ष मार्च के महीने में दक्षिण कोरिया के एक युद्ध पोत पर उत्तर ने कथित तौर पर हमला कर दिया था, जिसमें 46 नाविक मारे गए थे.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर के साथ विवादित समुद्री सीमा के सबसे पास स्थित द्वीप बाएंगन्योंग के करीब पानी के भीतर सैन्य अभ्यास किया जाएगा.