दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान वह दिवाली उत्सव में हिस्सा लेंगी औअयोर ध्या में कोरियाई महारानी के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगी. सुक की अगवानी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने की.
वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. सोमवार को वह राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम महिला से मुलाकात करेंगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी.
#Delhi: South Korean First Lady Kim-Jung Sook arrives in India, to take part in Deepotsav festival and groundbreaking ceremony of Queen Huh Memorial Park in Uttar Pradesh's Ayodhya on 6th November. pic.twitter.com/jTp9NnWSaN
— ANI (@ANI) November 4, 2018
उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. सोमवार की शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी जहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी.
Affectionate bonding.
EAM @SushmaSwaraj calls on the First Lady of the Republic of Korea, Mrs Kim Jung-sook. India and ROK share a special strategic partnership since 2015 and our relations have deepened and diversified in recent years. pic.twitter.com/qnC8iVgfbK
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 5, 2018
मंगलवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगी जहां वह महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के स्मारक के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी. कोरियाई मान्यता के मुताबिक, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी और महारानी हीओ हवांग-ओक बन गई थी.
बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है. इस दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.