गर्म और उमस भरे मौसम से राहत दिलाते हुए मानसून मुंबई पहुंच गया है और शुक्रवार रात और शनिवार सुबह शहर में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि महानगर में अगले चार-पांच दिनों में नियमित बारिश शुरू हो जाएगी.
मुंबई के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के डायरेक्टर वीके राजीव ने बताया, ‘मानसूनी हवाएं महानगर में पहुंच चुकी हैं और वह दहानू पहुंच गई हैं. मानसून आने के बाद से नियमित बारिश शुरू हो जाती है लेकिन मुंबई में अगले चार-पांच दिन में यह शुरू होगी.’
उन्होंने कहा कि बारिश से महानगर में गर्मी से राहत मिलेगी और शनिवार शाम से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, महानगर के दक्षिणी हिस्से में पिछले 24 घंटे में 24.4 मिमी बारिश हुई, जबकि मुंबई में 82.2 मिमी बारिश हुई है.
दक्षिण मुंबई के कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सांताक्रूज में यह 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 23 डिग्री सेल्सियस रहा.
बहरहाल मुंबई नगर निगम के मुताबिक बारिश के चलते जल जमाव नहीं हुआ और दादर, पारेल, सायन, कुर्ला, घाटकोपर और पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे में ट्रैफिक जाम नहीं हुआ.
(इनपुट: भाषा)