दक्षिण-पश्चिम मानसून तटीय कर्नाटक पर कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को कर्नाटक के अधिकांश तटीय और दक्षिणी आंतरिक इलाकों में बारिश और गरज के साथ फुहारें पड़ने की संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं. शहर में मंगलवार को भी बारिश हुई थी.
छींटे पड़ने की संभावना
अधिकारियों ने कहा,'बेंगलुरू में बुधवार को आमतौर पर बादल छाने और गरज के साथ एक-दो फुहारें और छींटे पड़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 28.3 के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है.'
बेंगलुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
- इनपुट IANS