scorecardresearch
 

JDU के भरोसे कांग्रेस ने लिया SP और NCP से पंगा

कांग्रेस को नये साथी जेडीयू के साथ के संकेत क्या मिले कि वो अपने पुराने साथियों को ही आंखें दिखाने लगी है. कांग्रेस ने पहली बार इटावा और मैनपुरी में मुलायम सिंह के खिलाफ ही ताल ठोकने का फैसला किया है तो महाराष्ट्र में एनसीपी से सांगली नगरपालिका चुनाव पर दुशमनी मोल ले ली है. इस नये दांव से एसपी और एनसीपी दोनों तिलमिलाये हुए है.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

कांग्रेस को नये साथी जेडीयू के साथ के संकेत क्या मिले कि वो अपने पुराने साथियों को ही आंखें दिखाने लगी है. कांग्रेस ने पहली बार इटावा और मैनपुरी में मुलायम सिंह के खिलाफ ही ताल ठोकने का फैसला किया है तो महाराष्ट्र में एनसीपी से सांगली नगरपालिका चुनाव पर दुश्मनी मोल ले ली है. इस नये दांव से एसपी और एनसीपी दोनों तिलमिलाये हुए है.

Advertisement

कांग्रेस को जैसे ही उसे जेडीयू से मदद की उम्मीद मिली है वो अपने पुराने समर्थक समाजवादी पार्टी को ही चिढ़ाने लगी है. कांग्रेस ने सपा प्रमुख मुलायम के खिलाफ ही उममीदवार उतारने का फैसला कर लिया है. जाहिर है सपा और कांग्रेस में अब खुलकर तलवार खिंच गयी है.

उधर महाराष्ट्र में सांगली नगरपालिका में कांग्रेस ने एनसीपी को क्या हरा दिया कि एनसीपी भी कांग्रेस को गठबंधन की याद दिलाने लगी है.

जाहिर है मोदी के आने बाद एनडीए की फूट पर हंसने वाली कांग्रेस को अपने कुनबे पर भी नजर रखनी होगी क्योंकि चुनाव के बाद ये नाराज साथी कांग्रेस का खेल भी बिगाड़ सकते है.

Advertisement
Advertisement