scorecardresearch
 

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी को दी चुनौती, हिम्मत है तो यूपी से लड़ो चुनाव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के कैंपेन कमेटी प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. मुलायम ने मोदी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि ये गुजरात नहीं यूपी है. नरेंद्र मोदी अपने लोगों के जरिए यहां से चुनाव लड़ने का हल्ला मचाने में लगे हैं. वह एक बार लोकसभा में यहां से मैदान में उतरकर तो देखें. जीत का नशा दूर हो जाएगा.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के कैंपेन कमेटी प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. मुलायम ने मोदी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि ये गुजरात नहीं यूपी है. नरेंद्र मोदी अपने लोगों के जरिए यहां से चुनाव लड़ने का हल्ला मचाने में लगे हैं. वह एक बार लोकसभा में यहां से मैदान में उतरकर तो देखें. जीत का नशा दूर हो जाएगा. यहां की जनता उन्हें हमेशा के लिए सबक सिखा देगी.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने मोदी फैक्टर की हवा निकालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अलग मिजाज का है. यहां हवाई बातों के नेता नरेंद्र मोदी का कोई फैक्टर काम नहीं करेगा.

मुलायम सिंह यादव मोदी को ये खरी खरी सुना रहे थे रामपुर कस्बे में. वह यहां अपनी पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खान की मां के इंतकाल के मौके पर पहुंचे थे. उन्हें पता था कि यहां कांग्रेस नहीं, बीएसपी नहीं, बीजेपी को निपटाना है. इसीलिए मोदी के मुद्दे पर अभी तक मुखर नहीं हुए मुलायम खुलकर बोले. उनका बोलना इसलिए भी खास हो गया क्योंकि कांग्रेस समेत और कई दल आरोप लगाने लगे थे कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए मुलायम और बीजेपी एक हो गए हैं. अब मुलायम सख्त हुए हैं, तो बीजेपी भी पलटवार करेगी. आखिर सियासत में जुबानी जंग के भी अपने मायने हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement