scorecardresearch
 

सीट बंटवारे पर सपा-कांग्रेस में सोमवार को वार्ता

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे के मसले पर कांग्रेस और समाजवार्दी पार्टी के बीच सोमवार को एक महत्‍वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

Advertisement
X

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्‍तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे के मसले पर कांग्रेस और समाजवार्दी पार्टी के बीच सोमवार को एक महत्‍वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस की अगुवाई पार्टी के महासचिव राहुल गांधी और सपा की ओर से अमर सिंह नेतृत्‍व करेंगे.

दोनों पार्टियों ने एक  सितंबर को यह घोषणा की थी कि उत्‍तर प्रदेश में हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अमर सिंह ने कहा कि हम रायबरेली और अमे‍ठी से कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्‍मीदवार नहीं उतारेंगे.

गौरतलब है कि ये दोनों क्षेत्र क्रमश: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं. लेकिन सपा उन सीटों को छोड़ने के लिए राजी नहीं है, जो उसने 2004 के चुनावों में जीती थीं. अमर सिंह ने कहा कि हम रामपुर, फर्रुखाबाद और प्रतापगढ़ की सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement