scorecardresearch
 

जुदा हुई उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस की राहें

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उस समय बडा झटका लगा जब उसकी ओर से 24 सीटों की घोषणा से नाराज समाजवादी पार्टी उसके साथ चुनावी गठबंधन तोडने का आज ऐलान किया.

सपा महासचिव अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं लेकिन गठबंधन टूट चुका है. सिंह ने कहा कि गठबंधन का शोक समाचार उसी दिन लिखा जा चुका था जिस दिन कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने 24 उम्मीद्वारों की सूची की घोषणा की थी.

सपा महासचिव ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी की सहमति का कोई बिंदु नहीं रहा है क्योंकि सपा उसे अधिक से अधिक 17 सीट देने को तैयार थी जबकि कांग्रेस राजनीतिक रूप से इस महत्वपूर्ण राज्य की कुल 80 सीटों में से कम से कम 25 सीट की मांग कर रही थी. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय या क्षेत्रीय कोई भी पार्टी गठबंधन के नाम पर अपनी जीती हुई सीट दूसरी पार्टी को नहीं देती.

सपा महासचिव का यह बयान कांग्रेस की ओर से 24 सीटों पर अपने उम्मीद्वारों की घोषणा के दो दिन बाद आया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने एक तरफा तौर पर अपने 63 उम्मीद्वारों की घोषणा की थी. सपा के इस घोषणा के बाद कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement