scorecardresearch
 

दुर्गा के निलंबन पर बोले सपा नेता नरेश अग्रवाल, 'राजा' जो करता है सही करता है

दुर्गा के निलंबन को समाजवादी पार्टी ने फिर सही ठहराया है. समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि राजा जो करता है सही करता है. नरेश अग्रवाल ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे जो बनता है कर लें. अग्रवाल ने कहा कि सोनिया पहले केंद्र के घोटालों पर ध्यान दें. एसपी नेता ने आईएएस एसोसिएशन को चापलूस बताया है.

Advertisement
X
नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल

दुर्गा के निलंबन को समाजवादी पार्टी ने फिर सही ठहराया है. समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि 'राजा' जो करता है सही करता है. नरेश अग्रवाल ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे जो बनता है कर लें. अग्रवाल ने कहा कि सोनिया पहले केंद्र के घोटालों पर ध्यान दें. एसपी नेता ने आईएएस एसोसिएशन को चापलूस बताया है.

इससे पहले एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डीलिंग पर सवाल उठाने वाले IAS अफसर अशोक खेमका के तबादले के बारे में भी सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखनी चाहिए थी. नरेश अग्रवाल ने ये भी कहा कि मायावती जब आईएएस-आईपीएस अफसरों से जूते साफ कराती थीं, तब किसी को चिंता क्यों नहीं हुई.

Advertisement

उधर निलंबित आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के मुद्दे पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगा है. ये कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने के बाद हुई है.

दुर्गा निलंबन पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने जहां सोनिया के खत लिखने पर सवाल उठाया है. बीजेपी ने कहा कि सोनिया को उन राज्यों के मुखिया को भी खत लिखना चाहिए था जहां कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश सलाह दी कि एक गलती को जायज ठहराने के लिए दूसरी गलतियों से बचें. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अखिलेश सरकार को जल्द से जल्द दुर्गा मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

आईएएस अफसर दुर्गा के निलंबन के बाद अब रेत खनन से जुड़ा एक और मुद्दा अखिलेश सरकार के लिए मुश्किल बन सकता है. यूपी सरकार ने 8 महीने पहले राज्य के माइनर्स और मिनरल माइनिंग ऐक्ट में संशोधन कर 2 मीटर तक की खुदाई को खनन की श्रेणी से बाहर कर दिया था. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि किसी भी तरह के खनन के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इजाजत जरूरी है. वन एंव पर्यावरण मंत्रालय ने इस बाबत राज्य सरकारों को सरकारी फरमान भी जारी किया था.

Advertisement
Advertisement