उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता राजेश मसाला को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
2007 विधानसभा चुनाव में अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार रहे मसाला को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. राज्य पार्टी के भी प्रमुख यादव ने उनके निष्कासन का आदेश दिया.
स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपीनेता नितिन गडकरी जब अमेठी जिला आए थे तो उस समय मसाला ने उन्हें माला पहनाई थी.