समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस डिजिटल पेमेंट के सिस्टम को लेकर सवाल उठाए है. अमर सिंह ने कहा कि भारत को कैशलेस करना थोड़ा मुश्किल है यहां अमेरिका और सिंगापुर जैसा सिस्टम नहीं है जहां बार और कसीनों में भी कार्ड चलते है.
अमर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने इस फैसले को लेकर शेर की सवारी की है, अभी तो 30 दिन बीते है हम 50 दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें कुछ कह सकते है. अमर सिंह ने कहा कि राजनीति में लगने वाले धन की जांच होनी चाहिए, चुनाव आयोग को इस मामले में देखना चाहिए.
अमर सिंह बोले कि कैशलेस के बारे में समझाने के लिए महिलाओं की भी नियुक्ति होनी चाहिए, सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारियों से काम नहीं चलेगा. अमर सिंह ने कहा कि हमारे पास तो ब्लैक कार्ड है ऐसा ही कार्ड अरूण जेटली के पास भी है, हम इस कार्ड का प्रयोग कहीं भी कर सकते है.