मुलायम सिंह यादव पर अपराधियों को शरण देने के अमर सिंह के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि असंतुष्ट नेता उस संसदीय बोर्ड का हिस्सा थे, जो उम्मीदवारों के नाम को हरी झंडी देती थी.
पार्टी प्रवक्ता मोहन सिंह ने कहा, ‘‘अमर सिंह उस संसदीय बोर्ड के सदस्य थे, जो चुनाव के लिए पार्टी का नाम तय करती थी और टिकटों के वितरण के मामले में बोर्ड की बात सर्वोच्च थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमर सिंह इस प्रक्रिया से अपने आप को अलग नहीं कर सकते, क्योंकि उम्मीदवारों के नाम पर उनकी ओर से भी मुहर लगी होती थी.’’ एक दैनिक को साक्षात्कार में अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पार्टी में अपराधियों को प्रोत्साहन देते हैं.