इंजीनियर हत्या मामले में औरैया के एसपी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या मामले में जिले के एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी स्थानीय विधायक शेखर तिवारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. विधायक के दोनों गनरों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.गौरतलब है कि चंदा मांगने का विरोध करने पर गुप्ता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी.मामले में स्थानीय विधायक शेखर तिवारी का नाम सामने आया था. लोगों के रोष के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
X
आज तक ब्यूरो
- लखनऊ,
- 31 दिसंबर 2008,
- (अपडेटेड 31 दिसंबर 2008, 9:18 PM IST)
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या मामले में जिले के एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में आरोपी स्थानीय विधायक शेखर तिवारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. विधायक के दोनों गनरों को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि चंदा मांगने का विरोध करने पर गुप्ता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी.मामले में स्थानीय विधायक शेखर तिवारी का नाम सामने आया था. लोगों के रोष के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.