बुधवार तक विवादित बयान को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के इस्तीफे पर अड़ी समाजवादी पार्टी रुख अब नरम हो गया है. इसके अलावा सपा ने फिलहाल यूपीए सरकार को समर्थन जारी रखने का फैसला किया है. यह फैसला समाजवादी पार्टी संसदीय दल की अहम बैठक में किया गया.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा अब संसद में बेनी प्रसाद का मुद्दा भी नहीं उठाएगी. बैठक में सपा सांसदों ने यूपीए को समर्थन देने पर आखिरी फैसला मुलायम सिंह यादव पर छोड़ दिया है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, यूपीए को समर्थन को लेकर आखिरी फैसला सही समय पर लिया जाएगा, फिलहाल वो बाहर से समर्थन देते रहेंगे.
गौरतलब है सारा विवाद बेनी प्रसाद वर्मा के उस बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव गुंडा हैं और उनके संबंध आतंकवादियों से हैं. बाद में उन्होंने संसद में अपने बयान को दोहराया, जिस पर काफी हो-हल्ला मचा.
बाद में इस विवादित बयान पर बेनी प्रसाद वर्मा ने खेद जताया. बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को दुख हुआ है तो मुझे खेद है.
हालांकि बेनी प्रसाद के खेद जताना समाजवादी पार्टी को रास नहीं आया. इस बीच मुलायम सिंह की प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात हुई. मुलाकातों और बैठकों के दौर के बाद आखिरकार अब यह मामला ठंडा होता दिख रहा है.