स्पेन के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भूकंप से तबाह हुए नेपाल में फंसे अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत की मदद मांगी है. मोदी से मुलाकात के दौरान स्पेन के विदेश मंत्री ने राजमार्ग एवं स्मार्ट सिटी बनाने में अपने देश की विशेषज्ञता की पेशकश भी की.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गार्सिया-मार्गेलो ने भूकंप प्रभावित नेपाल से स्पेन के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में भारत से मदद करने का आग्रह किया. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस त्रासदी से प्रभावित सभी देशों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही स्पेन के नागरिकों को हर संभव मदद देने का आश्वासन उन्हें दिया.
विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और गार्सिया-मार्गेलो ने रेलवे, स्मार्ट सिटी और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं ढूंढने पर विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री ने स्पेन की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ पहल में शिरकत करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ने के लिए भारत में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने का न्योता दिया.
मोदी ने 2015-17 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सीट के लिए स्पेन के चुने जाने पर उसे बधाई देते हुए स्पेन से आग्रह किया कि वह आतंकवाद के खिलाफ जंग में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में तालमेल बिठाने में अगुवाई करे. प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में स्पेन की यात्रा करने के लिए वहां के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार किया.
इनपुट: भाषा