बैंकॉक के बारे में एक कहावत है कि अगर वहां कोई एक पत्थर उछालता है, तो वह या तो किसी जुआरी को लगता है या किसी वेश्यालय के दलाल को. अगर इस कहावत को गुड़गांव पर फिट किया जाए, तो कहा जा सकता है कि पत्थर या तो किसी स्पा चलाने वाले को लगेगा या नाइट क्लब वाले को. गुड़गांव के स्पा सेंटर और नाइट क्लबों में सेक्स का कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है.
मेहरौली-गुड़गांव (MG) रोड पर कई मॉल और लग्जरी होटल हैं, जो इस तरह के स्पा और नाइट क्लब चलाते हैं. ये सेंटर ग्राहकों को इरोटिक मसाज जैसी सुविधाएं देते हैं. यह सबकुछ ग्राहकों की जेब और जरूरत के हिसाब से परोसा जाता है.
सेक्स का कारोबार रात में खूब जोर पकड़ता है, खासकर 9 बजे के बाद. क्लब और स्पा चलाने वाले दलालों को तैनात करके उनके जरिए ग्राहकों को फंसाते हैं. खूब मोल-भाव के बाद जाकर रेट तय किए जाते हैं.
ग्राहक जब एक बार क्लब में दाखिल हो जाता है, तो बार गर्ल भी खुलेआम रेट बताने लगती है. 30 मिनट के लिए 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक लिए जाते हैं. बार गर्ल श्वेता (बदला हुआ नाम) बताती है, 'यहां पैसा बनाना एकदम आसान है. हम हर रात 4 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक कमा लेते हैं, लेकिन 50 फीसदी तक रुपये बार को देना पड़ता है.' श्वेता के मुताबिक, क्लब की ज्यादातर बार गर्ल ग्राहकों को 'सेक्सुअल सर्विस' देने को तैयार रहती हैं.
एक्साइज और आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अकेले गुड़गांव में ही ऐसे 60 से ज्यादा नाइट क्लब हैं, जहां सेक्स का कारोबार चलता है.