सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले और जनता से खासकर युवाओं से संवाद के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल साइट Twitter ने उनके जन्मदिन पर खास उपहार दिया है. ये उपहार है प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट पर बधाई का खास अंदाज.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 65 साल के हो गए. इस मौके पर ट्विटर ने उनके अकाउंट पर एनिमेशन के जरिए बधाई दी है. उनका ट्विटर अकाउंट खोलते हीं ढेर सारे रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ने लगते हैं. ट्विटर की ओर से प्रधानमंत्री को इस खास अंदाज में बधाई दी गई है.