श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने लीग चरण में कुछ शर्मनाक हार के बावजूद खुद को खिताब को प्रबल दावेदार के रूप में पेश कर दिया है और अब उसके हाथों लगातार दूसरे फाइनल में हार से बचने के लिये उनकी टीम को बहुत खास प्रदर्शन करना होगा.
संगकारा ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत अब फाइनल के लिये पूरी तरह तैयार दिखता है और उसने कई अवसरों पर हमें करारी शिकस्त दी है. टॉस के बारे में सवाल किये जा रहे है कि क्या टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी. मुझे ऐसा नहीं लगता.’
उन्होंने कहा, ‘यदि कोई टीम लगातार जीत दर्ज करती है, तो आपको उसे श्रेय देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि वह ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिये तैयार है. हम कई बार फाइनल खेले हैं और हमें कल जीत दर्ज करने के लिये बहुत खास प्रदर्शन करना होगा.’ भारत पहले मैच में न्यूजीलैंड से 200 रन से हार गया था जबकि श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट की पराजय में वह 103 रन पर ढेर हो गया था. आंकड़े हालांकि भारत के पक्ष में हैं, जिसने जून में एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.
संगकारा ने कहा कि उनकी टीम ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम लीग मैच देखा था. उन्होंने कहा, ‘भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया और न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में सफल रहे. हमने उस मैच को देखा था और जब मैदान पर उतरेंगे, तो तमाम चीजों पर ध्यान रखेंगे जैसे कि उन्होंने कैसे गेंदबाजी की, उनकी लाइन कैसी थी और किस तरह से उनके गेंदबाजों ने आक्रमण संभाला.'