आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. विशेष पीएमएल कोर्ट ने ललित मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने ललित मोदी की पेशी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी.
समन का नहीं दिया जवाब
ईडी की इस कार्रवाई के बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को संसद में भी जानकारी दी थी. ललित मोदी के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें तीन बार अलग-अलग तरीके से समन भेजा गया है लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. ललित मोदी के यूनाइटेड किंगडम में होने की खबर है.
प्रसारण अधिकारों में अनियमितता का मामला
वे मीडिया के जरिये सामने आते रहे हैं और अदालत से किसी भी प्रकार का समन मिलने की बात से इंकार करते रहे हैं. ईडी के समक्ष ललित मोदी के खिलाफ आईपीएल प्रसारण अधिकार देने में अनियमितता के लिए जांच कर रही है. इसके लिए पीएमएलए के तहत जांच चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण कानून, 2002 के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की है.