scorecardresearch
 

मुंबई की PMLA कोर्ट ने लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया, ED की मांग पर एक्शन

देश के कई बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर रफुचक्कर हो जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को आखिरकार कानूनन भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
विलफुल लोन डिफॉल्टर माल्या भगोड़ा घोषित
विलफुल लोन डिफॉल्टर माल्या भगोड़ा घोषित

Advertisement

देश के कई बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर रफुचक्कर हो जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को आखिरकार कानूनन भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट, मुंबई ने ही इससे पहले माल्या को विलफुल डिफॉल्टर यानी जानबूझकर कर्ज न लौटाने वाला करार दिया था.

किंगफिशर के पूर्व कर्मी बोले- कानून की नजर में सब बराबर
किंगफिशर के एक पूर्व कर्मचारी अनिरुद्ध बलाल ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और कोर्ट के लिए इज्जत बढ़ गई है. इन महत्वपूर्ण संस्थाओं ने दिखाया है कि कानून की नजर में सब बराबर होते हैं. माल्या के प्रत्यर्पण करवाने में मंगलवार को आए इस फैसले से मदद मिलेगी.

पढ़ेंः बिजनेस टाइकून से कैसे 'किंग ऑफ बैड टाइम्स' बन गए विजय माल्या

माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सरकार गंभीर
बलाल ने कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि सरकार विजय माल्या जैसे अपराधियों के लिए कितनी गंभीर है. अब उनके साथ अदालत इंसाफ करेगा. सरकार कोशिश कर रही है कि माल्या की संपत्ति को बेचकर उससे कर्ज की रकम वसूली जा सके. अगर सरकार इस पर गंभीरता से सोच रही है तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा.

Advertisement

ईडी के कुर्क करने से पहले माल्या ने बेची संपत्ति
इससे पहले माल्या ने ईडी को बड़ा झटका दिया. माल्या ने ईडी की ओर से संपत्ति कुर्क किए जाने के पहले ही एक को बेच दिया. इस बात की पुष्टि ईडी के अधिकारियों ने भी की. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, 1411 करोड़ की जिन दो संपत्तियों को कुर्क किया जाना था, उनमें से एक को माल्या ने बेच दिया है. माल्या ने जिस संपत्ति को बेचा है वह कर्नाटक के कूर्ग स्थित कॉफी प्लांट का हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement