सियाचिन में हिमस्खलन की वजह से 35 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे लांस नायक हनुमंतप्पा ने आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए. दिल्ली के आरआर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके 9 साथी घटना में अपनी जान गवां बैठे थे. लांस नायक हनुमंतप्पा कोमा में थे.
हनुमंतप्पा और सियाचिन की दुश्वारियों पर आज तक की रिपोर्ट-
1. योग ने बचाई सियाचिन के योद्धा की जान!
2. 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा आज तक
3. पूरा देश मांग रहा हनुमंतप्पा की सलामती की दुआ
4. सियाचिन में जिंदगी और मौत का सफर आसान नहीं...
5. सियाचिन के जांबाज को जरूरत आपकी दुआ की!
6. माइनस 45 डिग्री में भी सांसें चलती रहीं
7. 23 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात सुपर सोल्जर
8. बर्फीले तूफान में फंसे सेना के 10 जवान